Copyright

अनुसंधान प्रवाह में प्रकाशित सभी शोध आलेख (Open Access) के अंतर्गत उपलब्ध हैं। लेखक अपने शोध कार्य का कॉपीराइट स्वयं सुरक्षित रखते हैं, जबकि पत्रिका इसे आधिकारिक रूप से प्रकाशित करती है।

इस नीति के अंतर्गत प्रकाशित सामग्री को बिना किसी शुल्क या सदस्यता के वैश्विक स्तर पर सभी पाठकों के लिए उपलब्ध कराया जाता है, जिससे शोध कार्य की दृश्यता, उपयोगिता और प्रभाव में वृद्धि होती है।


लाइसेंस अनुबंध (License Agreement)

पत्रिका में पांडुलिपि प्रस्तुत करते समय, लेखक(गण) निम्नलिखित शर्तों एवं नियमों से सहमति प्रकट करते हैं:

सह-लेखक की सहमति (Co-author Consent)

  • मुख्य लेखक यह सुनिश्चित करता है कि सभी सह-लेखकों को इस शोध-पत्र के प्रस्तुतिकरण, समीक्षा एवं प्रकाशन की पूर्ण जानकारी है और उन्होंने इन शर्तों से सहमति दी है।

लेखक आश्वासन (Author Assurance)

स्वयं तथा सह-लेखकों की ओर से मैं/हम पुष्टि करते हैं कि:

  1. प्रस्तुत शोध आलेख मौलिक है, पूर्व में कहीं प्रकाशित नहीं हुआ है और किसी अन्य पत्रिका में विचाराधीन नहीं है।

  2. पांडुलिपि किसी भी कॉपीराइट, तृतीय पक्ष अधिकार अथवा बौद्धिक संपदा का उल्लंघन नहीं करती है।

  3. मैं/हम इस आलेख के एकमात्र लेखक/लेखकगण हैं और इसमें कोई भी अवैध, मानहानिकारक अथवा साहित्यिक चोरी (plagiarism) संबंधी सामग्री शामिल नहीं है।

  4. आलेख का लेखन शैक्षणिक ईमानदारी और सावधानीपूर्वक किया गया है। उपलब्ध कराए गए सभी तथ्य, आँकड़े और संदर्भ सत्य हैं तथा किसी भी प्रकार की हानि पहुँचाने वाले तत्व सम्मिलित नहीं हैं।


Creative Commons License

मैं/हम सहमत हैं कि यदि आलेख को संपादकों द्वारा प्रकाशन हेतु स्वीकृत किया जाता है, तो यह Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License (CC BY-NC 4.0) के अंतर्गत प्रकाशित होगा।