Aim and Scope
अनुसंधान प्रवाह का उद्देश्य हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं अंतर्विषयी शोध के विभिन्न आयामों को समर्पित उच्च-गुणवत्ता वाले शोध कार्यों का प्रकाशन करना है। यह पत्रिका शोध आलेख, समीक्षात्मक निबंध, पुस्तक समीक्षा, केस स्टडी तथा संक्षिप्त शोध नोट्स प्रकाशित करती है।
पत्रिका हिंदी भाषा और साहित्य के परंपरागत एवं समकालीन दोनों स्वरूपों पर केंद्रित है और साथ ही शिक्षा, समाजशास्त्र, दर्शन, इतिहास, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन से जुड़े अंतर्विषयी शोध को भी प्रोत्साहन देती है।
अनुसंधान प्रवाह की दृष्टि यह है कि यह पत्रिका हिंदी शोध और अध्ययन के क्षेत्र में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के रूप में स्थापित हो, जहाँ उच्च-स्तरीय और प्रभावी शोध प्रकाशित हो जो हिंदी भाषा एवं साहित्य के साथ-साथ समाज और संस्कृति के व्यापक विमर्श को समृद्ध बनाए।
पत्रिका का ध्येय मौलिक एवं प्रामाणिक शोध कार्यों का प्रकाशन करना है, ताकि विद्वानों, अध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को एक खुला मंच उपलब्ध हो सके।
-
हिंदी में गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देना।
-
शोध आलेखों को मुक्त और निःशुल्क पहुँच (Free & Open Access) में उपलब्ध कराना।
-
हिंदी के वैश्विक प्रसार में योगदान करना और शोध को समाज तक पहुँचाना।
-
शोध निष्कर्षों के प्रसार, प्रयोग और कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करना।